चलते ट्रैक मे लगी आग ,,ट्रैक ड्राइवर हुआ जल के खाक देखे ये पूरी रिपोर्ट

कानपुर देहात मे खड़े ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग। आग ने लिया विकराल रूप ट्रक ड्राइवर हुआ शिकार। भीषण आग में ट्रक ड्राइवर जिन्दा जलकर हुआ खाक। टोल प्लाजा कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य । पुलिस और फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। ट्रक कानपुर से तिली लादकर इटावा जा रहा था रहस्यमय बना ट्रक में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते में लगी भीषण आग।घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास की।