एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता,,नकली नोटों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कानपुर एस.टी.एफ की मदद से हरबंश मोहाल पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ़्तार।जिनके पास से नक़ली करेंसी की बरामद।काफ़ी समय से कर रहे थे नक़ली नोटों का कारोबार।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 9 हज़ार 400 रुपये की नक़ली करेंसी हुई बरामद काफ़ी समय से पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। कल देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनों अभियुक्तों से एसटीएफ कर रही पूछताछ और भी लोग का हो सकता है खुलासा गैंग बनाकर करते थे काम कई जिलों में सक्रिय है यह गैंग।