कानपुर । शहर मे हो रहे वायु प्रदूषण का वजूद क्या है,नहीं जनना चाहते जिम्मेदार अधिकारी, रास्ट्रीय हरित अधिकरण दे चुका है सरकार को कई बार चेतावनी,कई बार लग चुका है करोड़ो का जुर्माना, मगर सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही से हो रहा है ये कारनामा,
- कानपुर के सीसामऊ थाना अन्तर्गत जरीब चौकी चौराहे पर चंद्र नगर को जाने वाली रोड पर चलती है अवैध भट्टिया लोहा से लेकर प्रतिबंधित वस्तुओं को ढाला जाता है
- प्रशासन और आला अधिकारी की जानकारी मे है ये भट्टिया,
- मगर नाम ना छापने की शर्त मे जनता बताती है बंधी रकम के पहुंचने से पनप रहा है ये अवैध भट्टियों का व्यापार
- जनता को हो रही गम्भीर बिमारी,दमा,अस्थमा मगर नही होती कोई कार्यवाही
जाने क्यो हो रहा वायु प्रदूषण,पर्यावरण को छति पहुँचाता भट्टियों का धुआ