कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के गाँव असवारमऊ से 5 दिन से लापता बीजेपी नेता कमलेश का शव पडोसी गाँव कहिंजरा के पास खेतों में पड़ा मिला। जिससे गाँव मे मचा हड़कंप लोगो मे दहशत का माहौल। ग्रामीणो ने दी पुलिस को सूचना। मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मौके पर पहुंचकर एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने परिजनों को समझाया क्षेत्रीय पुलिस को जांच के दिए सख्त निर्देश। सजेती थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।
कानपुर मे 5 दिन से लापता बीजेपी नेता का मिला शव गाँव मे मचा हड़कंप