कानपुर मे बीएससी तीसरी वर्ष की छात्रा ने बीती देर रात फांसी लगा कर दी जान। शादी समारोह में शामिल होने गए थे परिजन घर पर अकेली थी छात्रा। खुद के रूपटे से पंखे के कुंडे से लटक कर दी जान। परिजन घर जब वापस आए लड़की को फांसी के फंदे में देखकर हुए बेहोश। परिजन ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को लिया अपने कब्जे में कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बिधनू थाना क्षेत्र के कठुई गांव की।
कानपुर मे बीएससी की छात्रा ने पंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या