कानपुर मे सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू ,, मौसम का मिजाज बदला

शहर व ग्रामीण इलाकों में सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू सुबह से ही चल रही थी तेज व सर्द हवाएं । लोग घरों से स्वेटर और जैकेट पहन के निकलने को हुए मजबूर । देर रात से मौसम ने ली करवट तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू आसमान में छाई काली घटाएं । तो पारा भी लुढ़का । मौसम का मिजाज बदलने से बड़ी सर्दी किसानों की फसल का हो सकता है नुकसान ।