कानपुर के बिधनू नहर रुस्तमपुर पुल के पास देर रात तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर । युवक एयर फोर्स मे था तैनात । एयरफोर्स के जवान की हुई मौके पर मौत। एयर फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय पुलिस से की मुलाकात परिवार वालों को घटना की दी जानकारी । सूचना मिलते परिवार में छाया मातम का माहौल। घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के बिधनू नहर की।