महामहिम की सुरक्षा में सोते दिखे पुलिसकर्मी,,देखे ये खास रिपोर्ट

भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज कानपुर दौरा है। जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया था। कानपुर विश्वविद्यालय में महामहिम का कार्यक्रम चल रहा था। तभी विश्वविद्यालय गेट के बाहर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि यूनिवर्सिटी के आसपास जाने वाले लोगों पर  नजर रखी जाए। ताकि महामहिम के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। लेकिन तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कैसी यूनिवर्सिटी गेट से चंद कदमों की दूरी पर अपनी कार लगाकर कैसे दरोगा और सिपाही खर्राटे भर रहे हैं। हालांकि कानपुर की पुलिस राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह चौकन्ना दिख रही है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।