पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय मे 6 नवनियुक्त न्यायमूर्ति मिले है है जिसमे दो पति पत्नी है दरसल ये देश के इतिहास मे दुसरी बार है जब श्री विवेक पुरी और अर्चना पुरी एक साथ शपथ ले रहे हो पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के इतिहास मे पहली बार और देश के इतिहास मे दुसरी बार ऐसा हुआ है इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट मे जस्टिस ए के पाठक और उनकी पत्नी इन्दरमीत कौर जस्टिस के पद की गोपनीयता की शपथ साथ ले चुके है
पति पत्नी एक साथ बने दुसरी बार न्यायमूर्ति