कानपुर में पाकिस्तानी से आयी एक कॉल से हड़कम्प मच गया। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिश्तेदार को आयी इस कॉल के बाद पुलिसवालों के हाथ पॉव फूल गए। दरअसल उनके एक रिश्तेदार को पाकिस्तान नम्बर से वॉट्सअप कॉलिंग के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गयी। धमकी देने वाले ने पूरे परिवार को धमका कर उड़ाने की बात कही। पीड़ित ने आनन फानन में कल्याणपुर थाने में मामले की शिकायत की। आपको बता दें कि कल्याणपुर में रहने राजीव कुमार नमो सेना इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। राजीव कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिश्तेदार हैं। राजीव कुमार का कहना है कि उनको पाकिस्तान के नम्बर से वॉट्सअप कॉलिंग के जरिए जान से मारने की धमकी दी। राजीव का कहना है कि फोन करने वाले ने उनसे नमो सेना इन्डिया छोड़ने की धमकी दी। ऐसा नही करने पर उन्हे और परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने राजीव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। आपको बता दें कि 30 नवम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दौरे पर आ रहे हैं।
राष्ट्रपति के रिश्तेदार को परिवार समेत आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आई व्हाट्सएप कॉल