शाहजहांपुर में 108 एम्बुलेंस की ध्वस्त सेवा के कारण एक गरीब बीमार मां को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|जहां कोतवाली क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाली महिला कमला देवी काफी गरीब है| कुछ दिनों पहले उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। परीजनो ने किसी तरह रिस्तेदारो से ले देकर उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करवाया बुधवार को कमल की मरहम पट्टी होनी थी गरीबी व पैसे की कमी के चलते परीजनो ने 108 पर कई बार फोन किया लेकिन फोन पर हर बार सिर्फ अस्वाशन मिला लेकिन एम्बुलेंस नही आई थक हार कर जब कोई साधन नहीं मिला तो उसने अपनी गरीबी और पैसे की तंगी को देखते हुए गरीब बेटा ने अपनी मां को हाथ वाली ठेली पर लादकर अस्पताल पहुंचा और जैसे तैसे मां का इलाज कराया वहीं इस घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार और शाहजहांपुर में चल रही 108 एम्बुलेंस की पूरी पोल खोल कर रख दी है|
108 एम्बुलेंस की खुली पोल, बीमार मॉ को रिक्शे से लेकर पहुँचा अस्पताल