25 दिसंबर की सुबह भीषण कोहरे से पटा कानपुर
कानपुर । पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फवारी का असर साफ तौर पर मैदानी इलाकों को दिखने लगा है। जिसके चलते इनदिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वही लोग इस ठिठुरन भरी ठंड में घरो में रहने को मजबूर हो गए है। बुधवार की सुबह से ही चारो तरफ भीषण कोहरे की चादर से शहर ढका हुआ दिखाई दिया। जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त दिखाई दिया। सड़कों पर एक्का-दुक्का गाड़ियां ही दिखाई दी और वह भी अपनी अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चल रही थी। लोगों का कहना है कि एक तो भीषण ठंड और दूसरी कोहरे की मार से लोग बेहाल हो गए है।जिन्हें बहुत जरूरी ही काम है वही लोग घरों से निकल रहे है।