6 दिसम्बर को लेकर पुलिस ने लिया क्षेत्र का जायजा

श्री राम जन्म भूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यूपी में एक बार फिर से कानून व्यवस्था का मुद्दा चुनौती पर है। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर किसी भी तरह की अराजकता की आशंका के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। आरएएफ, पीएसी और पुलिस चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थलों पर मोर्चा संभाले हुए हैं। और जिले के बड़े आला अफसर सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं मेरठ में एसएसपी अजय साहनी अपने काफिले के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।