आखिर शातिर टप्पेबाज से क्या संबंध है भाजपा मंडलाध्यक्ष का

कानपुर


आखिर शातिर टप्पेबाज से क्या संबंध है भाजपा मंडलाध्यक्ष का !


सत्ता कि हनक के आगे नतमस्तक किदवईनगर पुलिस!


किदवईनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश बाजपेयी की सनसनीखेज कारगुजारी...भाजपा पर बैठेगी भारी


भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किदवईनगर थाने की चौकी से छुड़ाया एक कुख्यात और शातिर टप्पेबाज को।


क़िदवई नगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया टप्पेबाज खुद को वन विभाग का अधिकारी बताके भी करता है उगाही।


पकड़े गए टप्पेबाज का नाम आदित्य कुमार... टप्पेबाज ने बनवा रखा है वन विभाग के अफसर के नाम का फर्जी आई-डी कार्ड।


पुलिस को अर्दब में लेकर किदवईनगर चौकी से भाजपा के मंडल अध्यक्ष गिरीस बाजपाई ने छुड़ाया टप्पेबाज को।


 चौकी से निकालकर, मीडिया के सामने रंगबाजी से टप्पेबाज को अपनी कार में बिठाकर निकल गये भाजपा मंडल अध्यक्ष


टप्पेबाज को छुड़ाने के लिये मंडल अध्यक्ष ने कथित तौर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष से पुलिस को फोन भी करवाया


किदवईनगर चौकी इंचार्ज इंदु यादव ने सत्ता की "जी हुजूरी" में जांच करना, या अधिकारियों को बताना भी मुनासिब नहीं समझा


क़िदवई नगर पुलिस जांच की जहमत उठाती तो हो सकता था बड़ा खुलासा।


कानपुर दक्षिण भाजपा के बड़े पदाधिकारियों पर पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई लांछन लगे और साबित भी हुए...