आयोजित खेलों को लेकर बच्चो का उत्साहवर्धन
 

कानपुर । स्वरूप नगर स्थित मोतीझील पार्क में रविवार को एक कार्यक्रम का  आयोजन किया गया जिसमे अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश पहुंचे। मोतीझील पार्क में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गए थे ।जिसमें रस्सी कूद,गेंद ताड़ी यानी फिटनेस बाल समेत तमाम खेल शामिल रहे। वही एडीजी प्रेम प्रकाश ने मोतीझील में आयोजित विभिन्न प्रकार के आयोजित खेलों को लेकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया और खुद भी रस्सी कूदते और फिटनेस बाल खेलते हुए दिखाई दिए। एडीजी ने कहा कि ऐसे खेल होते रहने चाहिए बच्चो को रस्सी कूद जैसे खेल खेलते रहना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सके।इस दौरान एडीजी ने जितने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।