अधिवक्ता के जीवन का कोई भरोसा नहीं वह दिन-रात समाज की सेवा के लिए तैयार रहता है परंतु उसके स्वयं व परिवार के लिए शिक्षा चिकित्सा आदि की कोई व्यवस्था नहीं है उक्त विचार आज जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के कार्यालय मैं बीमारी से जूझ रहे युवा अधिवक्ता श्री हेमंत कश्यप एडवोकेट को सहायता हेतु चेक प्रदान करते हुए मुलायम सिंह यादव एडवोकेट महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने कही अध्यक्षता अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ मिश्र ने की और कहा कि जिला बार अधिवक्ता हितों की सदैव तत्पर है अधिक आर्थिक सहायता हेतु बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र पर प्रबल संस्तुति की गई इस मौके पर सर्वश्री चौ भारत सिंह यादव अब्दुल सलाम रमेश सिंह गौर सुबोध नारायण त्रिपाठी अशोक श्रीवास्तव अखिलेश शुक्ला अशोक संखवार जयप्रकाश अनुराग यादव नरेंद्र सिंह संदेश पाल सुभाष चंद्र जितेंद्र बाबू महेंद्र सिंह गिरजा शंकर पाल राजेंद्र द्विवेदी घनश्याम सिंह राठौर पंकज यादव विश्वनाथ सिंह सर्वेंद्र सिंह धर्मेंद्र यादव जय गोपाल राजपूत आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे
अधिवक्ता संघ ने करी बिमारी से ग्रस्त अधिवक्ता की आर्थिक मदद