प्रतापगढ़ मे आज बराही महोत्सव का उद्घाटन करने पहुँचे डिप्टी
सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उन्होंने कहा कि कुछ घटनाऒं से प्रदेश की
बदनामी होती है और प्रदेश के गुन्डे इस सरकार मे प्रदेश छोडकर
भाग चुके हैं। वहीं हैदराबाद एन्काउन्टर मामले मे कहा कि अगर
पुलिस पर हमला होगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनायेगी।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज रानीगंज
विधानसभा एरिया मे बराही महोत्सव का उद्घाटन करने आये थे और
मां बराही देवी का दर्शन किया । उसके बाद उन्होंने कहा कि आज
समाज मे सुधार लाने की जरूरत है। उन्नाव मामले मे विपक्षी पार्टियाँ
इस मामले को राजनैतिक रूप देने मे लगी हैं। कुछ मामले ऐसे हो
जाते हैं जिससे प्रदेश की बदनामी होती है। जब से उत्तर प्रदेश मे योगी
जी की सरकार बनी है तब से अपराधी,गुन्डे प्रदेश छोडकर भाग गये
हैं। वहीं हैदराबाद मामले मे कहा कि जो भी हुआ सही हुआ, अगर
कोई पुलिस पर हमला करेगा तो पुलिस उसे माला नहीं पहनायेगी।