अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त ने किया सीसामऊ नाले का निरीक्षण

 नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया गया।


सर्वप्रथम केडी पैलेस के सामने गली के अंदर नाले का मुआयना किया गया, जहा पर काफी मात्रा में सॉलिड वेस्ट नाले पर पाया गया आगे बढ़ने पर 12/480 के पास नाले के खुले हुए भाग से नाले का मुआयना किया गया।


मौके पर जोनल अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि नाले के खुले भाग से क्षेत्रीय निवासियों द्वारा घरेलू कूड़ा डाला जाता है, जिससे नाले में सॉलिड वेस्ट की मात्रा काफी अधिक होती है।


इस पर निर्देशित किया गया कि जहाँ जहाँ पर नाले को खोला गया है वहाँ डबल लेयर लोहे की जाली लगाकर उसके ऊपर गमले रखवाए जाए। इसके पश्चात सीसामऊ नाला टैपिंग एरिया एवं का निरीक्षण किया गया, जहाँ जलनिगम के अधिकारियों द्वारा किये गये कार्य के बारे में विस्तृत से अवगत कराया गया।


जोनल स्वच्छता अधिकारी को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के भी निर्देश दिए गए।