औरैया में ओवरलोड गाडियो पर चला चाबुक

आपको बताते चले मध्य प्रदेश की नदियों से ओवरलोड मौरम भरकर आते ट्रक चालक औरैया शहर से होकर गुजरते है। आज प्रातः 6:00 एक मौरम लदी गाढ़ी खराब होने से भीषड जाम लग गया। जाम मे फंस गये स्कुली वाहन,, करीब दो किलो मीटर जाम लगने से यातायात पूरी तरह बधित हो गया। सूचना पर पहुचें शहर कोतवाल आलोक दुबे ने जाम खुलवाने का किया प्रयास,ओवर लोड वाहनों की लम्बी लगी कतारों की सूचना पर औरैया एआरटीओ धनवीर यादव पहुचें। ट्रक चालको में भगदड़ मच गई ट्रक चालक अपनी अपनी गाड़ियाँ रोड पर लगे जाम में ही छोड़कर भाग गए। जिससे और करीब 3 घण्टे तक औरैया जालौन मार्ग पुरी तरह से बधित हो गया। जिले के आला अधिकारियों को जानकारी होने पर मौके पहुचें खनिज विभाग अधिकारी  व सदर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया,औरैया ओवर लोड ट्रकों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं। जिस ट्रकों में नम्बर नही लिखे है,  उनके खिलाफ अलग से अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा।