बलात्कार के दोषी को जनता को सौपो जनता करेगी जैसे को तैसा का हिसाब-महानगर विकास समिति

 हैदराबाद में डॉक्टर पीड़िता की रेप के बाद जलाकर  निर्मम हत्या


की गई है वैसी ही सजा  दोषियों को भी दी जाए महानगर विकास


समिति ने मशाल जुलूस निकालकर माननीय प्रधानमंत्री भारत


सरकार को भेजे गए ज्ञापन में यह मांग की है समिति के राष्ट्रीय


अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा ऐसे जगह न करने वालों को सरेआम


फांसी दी जाए ताकि अन्य को भी सबक मिल सके इस घटना के


दोषियों का 30 दिन में ट्रायल पूर्ण कर चौराहे पर फांसी पर लटकाया


जाए महानगर विकास समिति के दक्षिण जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने


कहा ऐसे दुष्कर्मियों के लिए कानून बनाया जाए जैसा अन्य देशों में


सजा का प्रावधान है वैसे ही कड़े नियम यहां भी बनाए जाएं ताकि


ऐसी घटनाएं न हों गोपाल दिक्षित ने घटना की निंदा करते हुए किसी


को भी दोषियों की सहायता न करने की मांग को लेकर फांसी की


मांग कर रहे थे मशाल जलूस दीप् तिराहे से प्रारंभ होकर चावला


मार्केट चौराहा से पुनः दीप चौराहे जाकर समाप्त हुआ जुलूस में


निखलेश दुबे, प्रत्यूष द्विवेदी ,जितेंद्र अग्निहोत्री, कपिल मिश्रा ,संदीप


पांडे, सुधीर दि्वेदी,रोहित अवस्थी, सुधीर भाई मिश्रा, सुधीर शुक्ला,


डॉक्टर संतोष त्रिपाठी आदि रहे