बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल किया पार
  

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन इलाके में मंगलवार देर रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। जरौली निवासी अमित गौतम  प्राइवेट नौकरी करता है। पूरा परिवार घर में ताला लगाकर अपने पड़ोस के मकान में सोने गए हुए थे। तभी देर रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे 90 हजार के सोने.चांदी के जेवरात सहित 10 हजार रुपये पार कर दिए हैं। जिसके बाद बुधवार सुबह जब परिवार अपने घर पर पहुंचा तो वहां उनको घर के सभी ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।