प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य में गरीब लड़कियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया , जिसके चलते राज्य सरकार अपने खर्चे पर जगह - जगह सामूहिक विवाह का आयोजन करा रही है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार की लड़कियों का विवाह कराया जा रहा है जो अपनी बच्चियों का शादी का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। लेकिन इस योजना की धज्जियां उड़ाने के लिए कुछ लोगों ने ब्लॉक के अधिकारियों से मिलकर योगी सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं जिला बरेली के नवाबगंज की , जहां योगी सरकार की आंखों में धूल झोंककर कई फर्जी विवाह करा दिए। योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को देखते हुए ब्लॉक के सम्मानित लोगों ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें सरकार की योजना का लाभ उन तक कैसे पहुंच सके इसका हल निकाला गया , जिसके बाद चौदह नबंवर को नवाबगंज ब्लॉक परिसर में लगभग 55 जोड़े विवाह के बंधन में बांधे गए और सभी को बखूबी आशीर्वाद दिया। इन 55 जोड़े में वह लोग भी शामिल थे जो ब्लॉक के अधिकारियों व सम्मानित लोगों के घर का खर्चा चलवा रहे थे। दरअसल मामला तब सामने आया जब हमारी टीम ने क्षेत्र में पहुंकर इसका सर्वे किया , जब हमारी टीम नवाबगंज ब्लॉक के फाजिलपुर गांव पहुंची तो वहां बड़ा ही चौकाने बाला मामला सामने आया। नवाबगंज ब्लॉक में उन लोगों का विवाह भी करा दिया था जो कि कई वर्ष पहले ही हो चुके हैं , ब्लॉक के अधिकारियों ने स्वयं अपनी जेब गर्म करने के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड का संशोधन करा दिया और सरकार को गुमराह कर योजना का लाभ ले लिया। दरअसल आवेदन करते समय वीडीओ को अच्छी तरह जांच करने के आदेश दिए गए थे और सत्यापन करने के लिए एसडीएम ऑफिस के लिए कहा गया था। जिसके बाद चयनित लोगों की एक लिस्ट जारी की गई , उसके तहत इस योजना का लाभ दिया गया। फाजिलपुर गांव के फर्जी विवाह के मामले में जब वीडीओ नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बड़ा सबाल यह है कि जब आवेदन के समय वीडीओ ने जांच की तो फर्जी विवाह कैसे हो गए। इससे साफ मालूम होता है कि ब्लॉक के अधिकारियों ने अपने स्वार्थ के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है , मामला जिले के आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद भी जिले के आलाधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं ।आखिर कब नवाबगंज ब्लॉक से भ्रष्टाचार खत्म होगा।
बरेली के ब्लाक अधिकारियों ने करा दिए फर्जी विवाह, जाने क्या है मामला