बस चालक आशिक ने निकाला सीआरपीएफ जवान की पत्नी का हत्यारा

- शादी से इनकार करने व दूसरे युवक के साथ देखने पर वारदात को दिया अंजाम



- 180 बार की गई कॉल से मिला पुलिस को सुराग



कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में दो दिन पूर्व मिले सीआरपीएफ जवान की पत्नी का शव मिला था। पुलिस ने गुरुवार को हत्याकांड में बस चालक आशिक को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी सीआरपीएफ जवान से अलग रही मृतक महिला से शादी करना चाहता था। उसके इनकार करने व कम्पनी में काम करने वाले कर्मी के साथ देखने पर उसने वारदात को अंजाम दिया था।



पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने गुरुवार को सीआरपीएफ जवान की पत्नी के हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक आराधना सिंह (35) पति से अनबन के चलते 10 साल से बच्चों के साथ मायके मंधना स्थित तात्यागंज में पिता राम प्रकाश के पास रहती थी। यहां पर वह किदवई नगर स्थित जैन ट्रेडिंग कम्पनी में एकाउंटेंट के पद पर काम करती थी। 17 दिसम्बर को आराधना का शव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडीए पार्क में मिला था। घटना में पिता की ओर से किदवई नगर पुलिस ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बेटी का शव मिलने पर सीआरपीएफ में तैनात दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में पुलिस के सामने हत्या में किसी जानकार के होने का पता चला। जिसके आधार पर पुलिस की टीमें हत्यारे की तलाश में जुटी।



एसपी दक्षिण ने बताया कि घर से आने जाने के दौरान महिला की दोस्ती चौबेपुर निवासी बस चालक प्रवीण कुमार से हो गई। दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी। बस चालक ने पति से अलग रहने के चलते उससे शादी करना चाहता था। लेकिन इसी बीच प्रवीण का एक्सिडेंट हो गया। जिसके चलते आराधना से बात होना कम हो गई। एक दिन प्रवीण ने आराधना को किसी अन्य युवक के साथ जाते हुए देखा और जब उससे बात करना चाहा तो उसने मना कर दिया। मन में शादी की इच्छा लिए प्रवीण ने 15 दिसम्बर को उसका पीछा किया। उसके विषय में जानकारी इकठ्ठा करने के बाद मौका पाकर कल्याणपुर स्थित एक पार्क में ले जाकर हत्या कर दी। हत्यारे के पास से पुलिस को महिला का आधार कार्ड, दो मोबाइल, एक मोटर साइकिल व गला घोंटने में प्रयोग की गई रस्सी बरामद कर लिया है। आरोपी के पकड़े जाने पर पिता द्वारा सीआरपीएफ जवान दामाद पर लगाया आरोप गलत साबित हुआ। आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।