भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय लोकदल और संविधान के रचयिता बाबा डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर फेडरेशन ऑफ शूद्र समाज के बैनर तले  नाना राव पार्क  में एक सिद्ध अंजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


इस दौरान समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और देश के प्रति बाबा साहेब का दिया गया बलिदान और उनके द्वारा देश हित के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया वही संगठन के अध्यक्ष आरके भारतीय ने बताया कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है ।


कि आज की जनरेशन बाबा साहेब को बिल्कुल भूलती जा रही है बाबा साहब एक ऐसी महान हस्ती थे जिनकी आज भी जीवनी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है यह देश के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने विदेश में अर्थशास्त्री डिग्री प्राप्त की थी आज उन्हें केवल दलित नेता के नाम रही जाना जाता है हमारी सरकार से यह मांग है कि उन्हें भी उचित दर्जा दिया जाए।