भावना दिव्यांग विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया
फतेहपुर जी०टी ०रोड फतेहपुर स्थित भावना दिव्यांग विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम जन सेवा संस्थान कानपुर नगर की संचालिका शिव देवी अग्रहरि (सीमा )ने दीप प्रज्वलित करके किया। उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें से श्रवण बाधित छात्रा शिवानी (चिट्टियां कलाइयां )पर नृत्य प्रस्तुत किया मानसिक भ्रमित शानू ने बनारसी बाबू बनकर तालियां बटोरी इत्यादि अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें कुलदीप ,मतीन ,पिंटू सोनी, खुशी, फाइलेरिया टीम से कविता रस्तोगी ने फाइलेरिया के बारे में बताया उपरोक्त दिवस पर सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह ने फाइलेरिया से रोकथाम पर प्रकाश डाला उपरोक्त अवसर पर जन सेवक श्री धर्मेंद्र जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंसा की उपरोक्त अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बच्चों को पुरस्कार के तौर पर फल ,चॉकलेट ,चिप्स, पेन के पैकेट ,पेंसिल इरेज़र, इत्यादि वितरित किए अंत में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक भावना श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों को मुख्य अतिथि शिव देवी अग्रहरि( सीमा), नमिता सिंह, कविता रस्तोगी, धर्मेंद्र जनसेवक जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एवं सभी का आभार व्यक्त किया बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ माधुरी श्रीवास्तव, सोनू, रोशनी ,नूरजहां ,अरबिया ,गीता श्रीवास्तव ,गुड़िया, पिंटू ,सोनी, पराक्रम, आभा ,पी०एन श्रीवास्तव करुणा ,आशा व ओम जन सेवा संस्थान की टीम से कविता प्रज्ञा कुसुम ललिता अंजू धर्मेंद्र गुप्ता, राजेश भदौरिया शैलेंद्र विनोद आदि लोग उपस्थित रहें।