कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय मनचलों पर अब पुलिस का टूट रहा डंडा।
बेटियों के साथ हो रही घटनाओं के बाद जागा प्रशासन...लगातार तीसरे दिन भी हुई दो शोहदों की पिटाई।
चमनगंज थाना क्षेत्र के हलीम कॉलेज चौराहे से स्कूल गेट तक जगह-जगह स्कूल छूटने के वक़्त लगता है मनचलों का जमावड़ा...जम कर की जाती है अभद्रता।
एन्टी-रोमियो टीम चमनगंज द्वारा हलीम कॉलेज चौराहा पर स्कूल जाने वाली लड़कियों से अभद्रता करते व मोटरसाइकिल से पीछा करते पकड़ा।
अभियुक्तों के खिलाफ 294 IPC के अंतर्गत की गई कार्रवाई है वहीं वाहन भी किया गया सीज।