- दो दिन पूर्व बिठूर थाना इलाके में स्थित फार्म हाउस के पीछे मिला था लड़की का शव
कानपुर। बिठूर में फार्म हाउस के पीछे मिले लड़की की हत्या उसके ही भाई ने की थी। भाई बहन पर चरित्रहीन होने का शक करता था। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
बिठूर थानाक्षेत्र स्थित मंधना चौकी इलाके में स्थित राजेन्द्र स्वरुप का फार्म हाउस है। फार्म हाउस की देखरेख मूलरुप से उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के परखरापुर निवासी शंतराम करता है। वह यहां पर पत्नी सावित्री व 16 वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ रहता है। मंगलवार को लखनपुर अस्पताल में काम करने वाली पत्नी घर पर बेटी लक्ष्मी को छोड़कर गई थी। जबकि शंतराम भी किसी काम से बाहर गया था। देर शाम पति-पत्नी जब फार्म हाउस लौटे तो बेटी लक्ष्मी गायब थी। दोनों ने उसकी खोजबीन की तो बेटी का शव फार्म हाउस के पीछे पड़ा मिला। गले पर रस्सी के निशान मिलने से हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरु करते हुए हत्यारे की धर पकड़ में जुटी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने गुरुवार को फार्म हाउस कर्मी की बेटी के हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक लड़की पर उसका भाई रवि कुरील चरित्रहीन होने का शक करता था। जिसकी जानकारी पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार व बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। मृतक बहन की हत्या में गिरफ्तार भाई ने बताया कि कई बार उसे परिवार के लोगों को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके चलते मंगलवार को जब मां-पिता के घर में न होने पर उसका दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पहली मंजिल से शव फार्म हाउस के पीछे फेक कर घर से निकल गया, ताकि उस पर किसी को शक न हो। लेकिन पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि व परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हत्यारे भाई तक पहुंच गई।
एसपी पश्चिम ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त दुपट्टे को बरामद करते हुए आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।