छात्र के खाते से 40 हजार रुपये पार 

कानपुर। शहर में आए दिन कोई ना कोई साइबर ठगी का शिकार भी होता हुआ नजर आता है। ताजा मामला है बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा छह इलाके का जहां साइबर ठग ने छात्र से किताब खरीदने के बहाने उसे बारकोड भेजा और उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया। 


बर्रा छरू निवासी संदीप त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि गणित की किताब 380 रुपये में बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। बीते शुक्रवार की सुबह मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ठग ने किताब का पैसा देने के लिए मोबाइल पर स्कैन कोड भेजा। पैसों के भुगतान के लिए जब उन्होंने स्कैन कोड को मोबाइल से रीड करने को कहा तो कोड को रीड करते ही उनके खाते से 44 हजार 312 रुपये पार हो गये। बाद जिस नंबर से कॉल आया था वह नंबर भी बंद हो गया। इसके बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस अन्य मामलों की ही तरह इस मामले पर भी जांच की बात कह कर पीड़ित को चलता कर दिया।