छात्राओं को दी गई 1090 व 112 की जानकारी

भारत सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए


पुलिस स्टूडेंट क्रेडिट द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार


को कड़ा गांव स्थित राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सैनी,


कोतवाली पहुंच कर पुलिस के अधिकारियों से महिला सुरक्षा व


सरकार द्वारा संचालित 1090 व 112 जैसी योजनाओं के विषय में


जानकारी पाई वही स्कूली छात्राओं ने थाना परिसर में आकर देखा कि


पुलिस तहरीर में स्थिति की गम्भीरता को देखते हुवे मुकदमे लिखती है


और उसके बाद कैसे विवेचना की जाती है ये सारी जानकारी हासिल


की थाना परिसर में कंप्यूटर कक्ष महिला पुरुष ग्रह का को देखा


सरकार द्वारा स्कूली छात्राओं को जागरूक व आत्म रक्षा के लिए


चलाई जा रही योजनाओं की विषय में बताया भारत सरकार द्वारा


स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत राजकीय बालिका विद्यालय


की छात्राओं ने सैनी कोतवाली के अलावा सैनी फायर स्टेशन जाकर


देखा आग लगने पर किस तरह से फायर कर्मी किन-किन उपकरणों से


आग पर काबू पाते हैं ।