कानपुर।
शहर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात चोरों ने डीपीएस मार्केट में धाबा बोल कर पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने एक दुकान के लाखों के दो कैमरे सहित अन्य दुकानों से माल पार कर दिया वहीं कुछ का सिर्फ ताला ही तोड़ सके। नवाबगंज थाना क्षेत्र के वीएसएसडी डिग्री कॉलेज के सामने डीपीएस मार्केट है। मार्केट में ज्यादातर सभी प्रकार की दुकाने हैं। सर्दी होने के चलते सभी दुकानदार जल्दी दुकान बंद करके चले जाते हैं। शुक्रवार को भी सभी दुकानदार देर शाम दुकान बंद करके चले गए। वहीं के दुकानदार विशाल कुमार जिनकी स्टूडियों की दुकान है उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उनके पास फ़ोन आया कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। वो जब मौके पर पहुँचे और देखा तो उनकी दुकान ताला टूटा हुआ था। दूकान के अंदर जाकर देखा तो उनके लगभग साढ़े चार लाख के दो कैमरे गायब थे। वहीं उन्होने बताया कि मार्केट में अन्य दुकानों के भी ताले टूटे हैं पर उनका थोड़ा ही सामना गायब है। जिसमे रविन्द्र नाथ पांडे जिनकी फ़ास्ट फूड की दुकान है उनके गल्ले में से चार से पांच सौ रुपये गायब हैं। वहीं अन्य दुकानों के ताले टूटे हुए मिले लेकिन गनीमत रही कि,चोर कुछ ले नही जा पाए हैं। वहीं सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद फ़ोर्स समेत पहुचे और दुकानदारों से जानकारी की।