कानपुर नगर में नही है अपराधियों को पुलिस का खौफ। पुलिस के हाफ एनकाउंटर का अपराधियों को नही है भय। कानपुर पुलिस को खुलेआम मुँह चिड़ाते अपराधी। चमनगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद अली पार्क के पास कई राउण्ड गोली चली। खुलेआम हाथों में पिस्टल लेकर बट मार मार कर युवक को किया लहू लुहान। रोड पर दौड़ाकर की फायरिंग अपराधियों से बच निकला युवक नहीं तो जा सकती जान।
*दबंग अपराधियों ने खुलेआम रोड पर पिस्टल से की कई राउंड फायरिंग*