डीएम के सख्त तेवरों से हलकान हुए खनन अधिकारी

कानपुर


- डीएम के सख्त तेवरों से हलकान हुए खनन अधिकारी। 
 चौबेपुर पुलिस ने आनन फानन में  खनन माफियाओं के खिलाफ कसा शिकंजा।
 खनन इंस्पेक्टर चौबेपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन कर रहे तीन डम्फर व एक जेसीबी को किया सीज ।
चौबेपुर के गड़ेवा गांव के पास हो रहा था अवैध खनन।
 चौबेपुर पुलिस ने  7 लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा।