डीएवी कॉलेज के सांख्यिकी विभाग में महाविद्यालय के गरिमामयी 100 वर्ष पूरे हो चुके है। जिस के उपलक्ष में महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों से रोजाना अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में एक लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से आए प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिग डाटा नीड इश्यूज एंड चैनल शीर्षक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में प्रयोग होने वाले डेटा के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। आर०वी० तिवारी, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग नेे अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया
डीएवी कॉलेज सांख्यिकी विभाग ने 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की कार्यशाला