देश को तोड़ने वाला है नागरिक संशोधन बिल : शिवपाल यादव


- हिन्दू और मुस्लिमों के योगदान से ही मिली भारत की आजादी



केन्द्र सरकार आम जनता के मुद्दों पर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसे काम कर रही है जिससे जनता को परेशानी मिले। इसी के चलते नागरिकता बिल लाया गया और यह देश को तोड़ने का बिल साबित होगा। जबकि देश की आजादी में हिन्दू और मुस्लिमों का बराबर योगदान रहा है। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे। देश भर में नागरिक संशोधन बिल पर मचे बवाल पर उन्होंने सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि अभी इस तरह के कानून की जरूरत नहीं थी, ऐसे कानून से केवल देश टूटेगा। अभी देश को एक साथ जोड़ने की जरूरत थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुणा कोरी के चकेरी स्थित निवास पर मीडिया से उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में जितना हाथ हिन्दुओं का था उतना ही मुस्लिम का भी है। लगातार गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और अर्थव्यवस्था पर बात तो नहीं हो रही केवल देश को तोड़ने की बात की जा रही है। ऐसे फैसलों से केवल एक दूसरे में टकराव ही होता है। यह देश को पूरी तरीके से बांटना चाह रहे है। कहा कि 18 दिसम्बर को लखनऊ में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।