दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए कानपुर प्रेस क्लब में की गई शोक सभा

वरिष्ठ पत्रकार वाई डी लोशाली जी का कलरात निधन हो गया था ।


उनकी आत्मा की शांति के लिए आज शोक सभा का आयोजन कानपुर प्रेस क्लब में किया गया।


जिसकी अध्यक्षता कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपई जी ने किया और कानपुर प्रेस क्लब के सदस्यों को एक सुझाव देते हुए कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहां इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ है।


मई माह में उनके सम्मान में एक पुरस्कार ऐसे पत्रकार को देने का निर्णय किया जिसकी लेखनी से समाज को मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैं।


वरिष्ठ पत्रकार जसवन्त सिंह ने उनको याद करते हुए कहां की मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ व उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला।


इस श्रधांजलि सभा मे मुख्य रूप से कार्यकारणी सदस्य मो० इरफ़ान , इब्ने हसन ज़ैदी , मोहित वर्मा , बमबम, वेद गुप्ता, विकास अवस्थी ,दीप त्रिवेदी , शशांक शुक्ला, अंकित ठाकुर,अंकित शुक्ला, फैसल हयात, रियाज़ रज़वी, सोनू विवेक पाण्डेय, शाहनवाज़ खान, मोमिन अली, गिरजा शंकर बाजपई, रामन गुप्ता, नावेद आलम,विकास बाजपई, शुभम शुक्ला,भानु प्रताप सिंह,विकास बाजपई, रवि गुप्ता, शिवा शर्मा आदि लोग इस शोक सभा मे उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सभी पत्रकारों ने श्रधांजलि अर्पित की ।