एक बार अपराधियों को योगी ने फिर दी चुनौती

गोरखपुर मे योगी आदित्यनाथ ने दौरे पर है और दौरे के दौरान उन्होने व्यापारियों और उद्यमिओ को एक सेमिनार के दौरान सुरक्षा एहसास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे पूर्व की सरकारों मे व्यापारियों और उद्यमिओ को आए दिन अपराधियों कि धमकी मिला करती थी। उनसे गुंडा टैक्स के नाम पर उनका शोषण हुवा करता था। पर जब से उत्तर प्रदेश मे भाजपा कि सरकार आई है तब से अपराध और अपराधी दोनों ही उत्तर प्रदेश  से गायब है। मुख़्यमंत्री योगी ने कहा कि अपराधी जानते है। अगर वह सुधरे नहि तो उन्हे मालूम है कि उनका अंजाम क्या होगा।