एक करोड़ के लालच में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की हत्या

साढ़े तीन लाख रुपये के बदले 1 करोड़ रुपये मिलने के लालच में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की गयी जान।


मृतक सुभाष का शव उसी की कार में सड़क किनारे मिली कार में शव होने की सूचना पर स्थानीय थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुँची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


हत्या के खुलासे के लिए तुरन्त पुलिस की कई टीमो को लगा दिया गया। जिसमें आज हत्या का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।


अभियुक्तों के बयान से यह बात साफ हो गयी है कि अभियुक्तों ने मृतक से लिये हुए 350000 रुपयों को हड़पने के लिए ही हत्या की साजिश रची है।



आपको बता दें कि अभी बीते 3 दिसम्बर को सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गंदेवड रोड पर स्थित एक ढाबे के समीप एक कार में एक शव मिला।


शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी थाना फतेहपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।


मृतक की पहचान पीडब्ल्यूडी ठेकेदार सुभाष निवासी ग्राम महेश्वरी निकट चुड़ियाला स्टेशन ,भगवानपुर उत्तराखंड के रूप में हुई।


शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि सुभाष की हत्या किसी रंजिश के चलते की गयी थी।शरीर पर कई जगह चाकू के निशान थे गला रेतकर सुभाष की हत्या की गयीं थी वहीं हाथ की नस को भी काटा गया था।


एसएसपी सहारनपुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 टीमो को गठित किया जिन्होंने घटना के मात्र 48 घंटे के भीतर इसका खुलासा कर दिया।


पुलिस ने इस मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नशीली दवाईयां, चाकू और कई अन्य सामान बरमाद हुए हैं।



हत्या का खुलासा करते हुए सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतक सुभाष के साथ अरशद पुत्र महमूद गाड़ा निवासी रसूलपुर पापड़ी थाना गागालेहड़ी ने ठगी की थी ,जिसमे सुभाष से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर उसे एक करोड़ रुपए दिए जाने का लालच दिया गया था।


अरशद ने सुभाष से कहा था कि तंत्र मंत्र के जरिए इन साढ़े तीन लाख को एक करोड़ में तब्दील कर देगा और इन्हीं एक करोड़ रुपए को लेने सुभाष 2 दिसंबर को अरशद के घर गया था जहां अरशद ने अपनी पत्नी और अपनी दोनों पुत्रियों और अपने साथी वकील उर्फ सोनू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।


साजिश के तहत सुभाष को चाय में नशीली दवाई डाल कर दी जिससे सुभाष बेहोश हो गया इसके बाद सुभाष की कार को योजनाबद्ध तरीके से थाना फतेहपुर क्षेत्र के गंदेवड रोड़ पर एक ढाबे के समीप खड़ा करवा दिया फिर सुभाष को नींद के नशे की हालत में ही उस कार में ले गए और ड्राइवर की सीट पर बैठाकर धारदार हथियार से अरशद ने सुभाष का गला रेत दिया और हाथ की नस भी काट दी।


अरशद ने सुभाष के शरीर पर कई जगह वार किए क्योंकि अरशद नहीं चाहता था किसी भी तरह का से सुभाष जिंदा रह जाए।



 पुलिस ने हत्या में शामिल अरशद उसकी पत्नी और दोनो बेटियों सहित अरशद के साथी इन पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पुलिस ने इनके पास से दो बैग बरामद कर लिए जिन्हें सुभाष पैसे रखने के लिए लेकर आया था, इसके अलावा जिस धारदार हथियार से कत्ल किया गया था वह, नशे की गोलियां और खून में हुए कपड़े भी बरामद कर लिए।