कानपुर नगर।
कानपुर नगर में जन आंदोलन करना है व बच्चों को गंगा के महत्व, जो महारी धरोहर है और ईश्वर ने हमें सौगार में दिया है इसकी जानकारी देनी होगी, जिसके लिए बच्चो को यह बताया आवश्यक है। गंगा कंसर्वेशन क्लब सभी स्कूलों में खोले जो तथा गंगा के विषय में बच्चो और लोगों को जागरूक किया जाये, उनके महत्व को समझाया जाये कि गंगा ही मानव जीवन की लाइव लाइन है। जन्म से मृत्यु तक गंगाजी का हमारे जीवन पर महत्व है। उक्त उदगार छत्रपति शाहू जी
महाराज विश्वविधालय के आॅडोटोरियम में आयोजित सेमिनार में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने व्यक्त किये।
जिलाधिकारी व अन्य उपस्थित अतिथियों को दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी
ने कहा हमें शपथ लेनाहोगा कि न तो हम गंगा को गंदा करेंगे और नही ही किसी को करने देंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विधालयों के लगभग 1500 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा हमें दिखावे की जिंदगी नही जीना चाहिये और अपने पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही अपना जीवन यापन करनाचाहिये साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग नही करना चाहिये। कहा जो भी मैन्युफैक्चर या अन्य
कुछ किया जाता है उसे पर्यावरण को ध्यान में रखकर करना होगा, उसमें प्रयोग किए जाने वाले रसायनिक पदार्थो से भविष्य में प्रभावित होना पड सकता है। कहा सभी को संतुलित होकर जीवन जीना होगा, प्लास्टिकी वस्तुओ तथा अन्यचीजों का उप्रयोग नही करना है। प्रत्येक दशा में हमें गंगा को सुरक्षित करना है। पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि आप जो प्रतिदिन अपने घरो से जो कूडा व पानी निकालते हैवह कैसे रिसाइकिल होता है उसके विषय में जाने और जागरूक हों।
निर्धारित स्थान पर कूडा डाले साथ ही शहरवासियों से अपील की कि सभी लोग अपने फोन पर कानपुर स्मार्ट सिटी केएससीएल प्ले स्टोर से
डाउनलोड करें तथा स्वच्छ सर्वेक्षण भी अपने स्मार्ट फोन पर अपलोड कर अपनी प्रतिक्रिया दे। कार्यक्रम में गंगा पर डाॅक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गयी।
इस दौरान उपस्थित लोगों को गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बीसी डा0
अनिल गुप्ता, डा0 सीताराम, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।