गरीबों के राशन की हो रही कालाबाजारी, जाने पूरा मामला

सुल्तानपुर में आज सरकारी राशन की दुकान में कई बोरी अनाज चोरी होने से हड़कम्प मच गया। तहरीर पाते ही जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो कोटा संचालक का बेटा ही सरकारी अनाज की चोरी का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर चोरी किया हुआ 21 क्विंटल अनाज भी बरामद कर लिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज रही है। बताते चले की ये मामला है हलियापुर थानाक्षेत्र के हलियापुर बाजार का है जहाँ यही की रहने वाले शांति देवी सरकारी राशन के गल्ले की दुकान चलाती हैं। बीते 28 नवम्बर को राशन वितरण के बाद जब उन्होंने मिलान किया तो कई क्विंटल अनाज कम होने से उनके होश उड़ गये। मामला सरकारी अनाज का था लिहाजा उन्होंने पहले अपने स्तर से जानकारी की। लेकिन जब कोई सफलता न मिली तो उन्होंने अधिकारियों कों सूचना दी और उन्ही के निर्देश पर रविवार की रात शांति देवी हलियापुर थाने पहुंची और अज्ञात के खिलाफ सरकारी अनाज के चोरी करने की तहरीर दी। तहरीर पाते ही पुलिस महकमा सक्रीय हो उठा। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो सरकारी राशन संचालक के बेटे रंजीत कुमार यादव पर उसे शक हुआ। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। आरोपी रंजीत की निशानदेही पर पुलिस ने 24 बोरियों में रखा 12 क्विंटल चावल और 18 बोरियों में रखा 9 क्विंटल गेंहू बरामद कर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे जेल भेज दिया है।