गोरखपुर में अनोखी लूट, बाईक सवारों ने प्याज की बोरिया लूटी

गोरखपुर । अभी तक तो गहने ,रुपये व अन्य वस्तुओं की लूट होते देखा वा सुना गया था । 


परंतु सीएम सिटी में अनोखा लूट हुआ है। जिसको सुन कर हैरानी हुई वह लूट रूपयों की नही हुई है बल्की प्याज़ की हुई है। चौक गए ना ,जी हाँ यह प्याज़ की लूट सरेराह हुई है । प्याज़ की लूट मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास मोटर साइकिल सवार दो युवको ने रिक्शा रोक प्याज़ की बोरी को लूटकर फरार हो गए। इन लूटेरों के खिलाफ मुकामी थाना पर आवश्यक करवाई  के लिए तहरीर दे दी गयी है । अब तो सीएम सिटी में प्याज लुटेरों की भी इंट्री हो चुकी है ।