हवस के दरिन्दो ने मानवता को किया तार-तार,85 वर्षीया वृध्दा साथ सामूहिक दुष्कर्म वा मारपीट

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज मानवता हुई तार-तार,85 वर्षीया बृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,दुष्कर्म का विरोध करने पर दरिंदों ने वृद्धा को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,सुल्तानपुर।जनपद में कामन्धों द्वारा एक 85 वर्षीया वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।यही नहीं पीड़िता द्वारा विरोध करने पर कामान्धों ने उसे मार पीट कर लहूलुहान भी कर दिया।घटना हुए  4 दिन बीत जाने पर अब जाकर कोतवाली नगर में मार-पीट व सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।
बताते चले की प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के बी सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के नरायनपुर की एक बृद्धा प्रतिदिन जिला अस्पताल जीवन यापन के लिए आती थी। बीते बृहस्पतिवार की देर शाम वह जिलाअस्पताल से रिक्शा पकड़कर बधमण्डी पहुंची। वहां विक्रम टेम्पो वाले से कहा कि उसे वह विधायक जी की गली के पास उतार दे।किन्तु टेम्पो वाला उसे लेकर महाराणा के पास तक चला गया,उसने समझा कि उसे एम एल सी शैलेन्द्र सिंह के गांव जाना है। उतरने पर उसे एक साइकिल वाला मिल गया। जो उसे बैठकर लेकर चला गया, तभी उसके साथ यह घटना घटी।जिसमे वह काफी घायल भी हो गयी है।मामले का तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखवा दिया गया है।विवेचना के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बताते चले की जहाँ बलात्कार जैसे घिनौने वारदात को अंजाम देने के लिए अब तक जहां लोगों ने युवतीओ को अपनी हवस का शिकार बनाया करते थे ,आज वहीं सुल्तानपुर के 85 वर्षीय विक्षिप्त महिला के साथ नशेड़ी दरिंदों ने गैंग रेप करने का बड़े वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से समाजसेवी संगठनों से लेकर आम लोगो को झकझोर कर रख दिया। जिले के समाजसेवी संगठनों का कहना है कि 85 वर्षीय वृद्ध मां के साथ हुई घटना पूरे जिले को शर्मसार करने वाली है जिस तरह दरिंदों ने विक्षिप्त महिला के साथ एक नहीं दो नहीं तकरीबन 5 लोगों ने बलात्कार कर शरीर पर गंभीर चोटे पहुचाई। मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव के मुराई टोला का इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होनें बताया की दोषियों की तलाश जारी हैं जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी!