एडीएम सिटी व एसपी पूर्वी ने पुलिस व पीएसी के साथ मार्च निकाल माइक से की शांति कायम रखने की अपील
पुलिस व पीएसी की 750 कर्मियों की तीन टीमों को रात्रि में निगरानी के लिए किया तैनात
कानपुर। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर लेकर लोगों में भ्रम फैलाकर माहौल खराब कराने की साजिश की जा रही है। भ्रम फैलाकर साजिश करने वाले ऐसे लोगों की मंशा को पूरा न होने दे। शांति पूर्ण माहौल में शहरवासी आपस में भाईचारे के साथ रहें। यह बातें जनपद के अति संवेदनशील क्षेत्रों में गुरुवार देर शाम पैदल मार्च निकालते हुए माइक के जरिए एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने राजकुमार अग्रवाल ने कही।
रुट मार्च करते हुए अधिकारियों ने क्षेत्र में रहने वालों को संदेश दिया कि सीएए को लेकर बेवजह भ्रांतियां फैलाई जा रही है। हम आपसे अपील करते है कि पहले एक्ट को समझे और पूरी जानकारी के बाद ही किसी कदम को उठाये। इसके जरिए आराजक तत्व भ्रम फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। उनके बहकावे में बिल्कुल भी न आए और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कहा कि कोई भी ऐसा कदम न उठाए जो कानून व्यवस्था के खिलाफ हो। ऐसा करने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। माहौल खराब करने वालों व कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। मार्च के दौरान भारी पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान साथ रहे हैं। इस दौरान पीस कमेटियों के पदाधिकारियों से भी अफसरों ने बात की और शांति कायम रखने में अपने-अपने लोगों को समझाकर रखने को कहा।
रात में बढ़ी सतर्कता, तीन टीमें रात में रहेगी सड़कों पर
पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि सीएए व एनआरसी को देखते हुए शहर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को शामिल करते हुए 750 कर्मियों की तीन टीमों को बनाया गया है। यह टीमें अति संवेदनशील इलाकों में रात भी घूम-घूमकर निगरानी करेंगी। शहर में धारा 144 के चलते किसी भी स्थान पर लोगों को इकठ्ठा न होने की अपील के साथ यह टीमें अवांछनीय हरकत करने वालों पर कार्रवाई करेंगी।
जुमा के चलते सेक्टरों में बांटकर होगी निगरानी
एसपी पूर्वी ने बताया कि शुक्रवार को देखते हुए जनपद की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी, आरएएफ सहित खुफिया एजेंसियों को सावधान कर दिया गया है। इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिगत सेक्टर में बंटाते हुए स्थानीय पुलिस के साथ ही सभी अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर हर स्थिति पर नजर रखेंगे। सोशल मीडिया पर गलत प्रचार कर माहौल खराब करने वालों पर भी पुलिस का आईटी सेल निगरानी के लिए लगाया गया है। साथ पुलिस कंट्रोल रुम से सड़कों पर भी निकलने वालों पर नजरें रखी जा रही है।
आईजी ने किया पुलिस को अलर्ट
नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध को देखते हुए गुरुवार को पुलिस सड़कों पर दिखी। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल से लेकर डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव समेत अन्य अफसर खुद स्थितियों पर नजर बनाए रहें। आईजी ने पेरड स्थित एकता चौकी पहुंचकर पुलिस को अलर्ट रहने व उपद्रवियों से निपटने के टिप्स दिए। इसके साथ ही सभी को भाईचारे और अमन से रहने की अपील की।
सूरज ढलते ही संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च
गुरुवार को शाम होते ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने सर्किल में आने वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल व हिंदु और मुस्लिम पक्ष के संभ्रांत नागरिकों को भी साथ लेकर पैदल मार्च किया। सभी से अपील की गई कि वह किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अफवाह से संबंधित कोई संदेश पोस्ट न करें। शहर के अमन और सौहार्द को बनाए रखें।
गौरतलब है कि गुरुवार को पहले संभल और फिर लखनऊ में जिस तरह से हिंसा भड़की, उसके बाद कानपुर का जिला व पुलिस अलर्ट हो गया। खुफिया भी तमाम जगहों से जानकारी जुटाने में लग गई। राहत की बात यह रही कि शहर के अमन पसंद लोगों ने नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं किया। दिन में जो प्रदर्शन हुए वह भी शांतिपूर्वक प्रशासन व पुलिस की सतर्कता से निपटा लिए गए।
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट,संवेदनशील क्षेत्रों में किया पैदल मार्च