जहरीली गैस से मजदूर की गई जान,,परिजनों ने फैक्ट्री में की तोड़फोड़

कानपुर के जाजमऊ में एक बार फिर से जहरीली गैस की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद भड़के परिजनों और भीड़ में टेनरी में जमकर तोड़फोड़ की। परिजन टेनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। तोड़फोड़ की वजह से हालात भी तनावपूर्ण हो गए। मौके पर पहुंची भारी फोर्स और अफसरों ने किसी तरह मजदूर के परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया। आपको बता दें कि जाजमऊ के देवीगंज में रहने वाला 20 वर्षीय दिलीप कठेरिया यहां हिंदुस्तान कंपाउंड में स्थित मास टेनरी में काम करता था। बताया जा रहा है कि सुबह जब वह टेनरी आया तो उसे टेनरी के टैंक की सफाई के लिए अंदर उतार दिया गया। थोड़ी ही देर में दिलीप बेहोश होने लगा तो साथी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझता,जहरीली गैस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। साथी कर्मचारी उसे पास के ही अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।