भोगनीपुर तहसील के बरगवाँ स्थित बाल शक्ति शिक्षण संस्थान मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे कुल 67 ग्रुप ने भाग लिया जिसमें प्राथमिक वर्ग से 24 ग्रुप ,सीनियर वर्ग से 19 व जूनियर वर्ग से 23 ग्रुप ने भाग लिया वही इस दौरान मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक किसी कारण वस उपसिथत नही हो पाये वही विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बरौर दिग्विजय सिंह, व ग्राम प्रधान बरगवाँ अंजनी अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के संस्थापक श्री चन्द्रिक बाद हरीमोहन ,इजहार ,व बच्चों के द्वारा बनी रंगोली की तारीफ करते नही रूके व सभी बच्चों से ऐसे ही आगे लगे रहने की बात कही व प्रधान अंजनी जी ने बच्चों के कला की तारीफ की तथा विद्यालय मे पधारे समस्त अभिभावक ने बच्चों के द्वारा बनाई हुई रंगोली की जमकर तारीफ की इसके बाद विद्यालय के संस्थापक चन्द्रिका प्रसाद ने थानाध्यक्ष बरौर को गणेश जी की प्रतिमा का प्रतीक भेट किया व प्रधान अंजनी जी को राधा कृष्ण की प्रतिमा का प्रतीक चिन्ह भेट किया वही बच्चों के द्वारा बनाई गयी रंगोली मे वाह रे वाह एकता ग्रुप,संघर्ष एकता ग्रुप,द पावर फुल गर्ल एकता ग्रुप के टाप रहने की उम्मीद है इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सौम्या सिंह, प्रबंधक चन्द्रभान सिंह, कपिल कुमार मो० जमील ,रचित तिवारी, योगेन्द्र, अनुराग उपाध्याय, श्रीकांत,सुचेता,अमिता,रीता, प्रतिमा, वैशाली, खुशबू, सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
जमीन पर आकृतियां बना जीता लोगो का दिल