जी एस टी पर कार्यशाला पीके कटियार कमिश्नर ने योजना को लेकर बताया

रविवार को जीएसटी सबका विश्वास विरासत विवाद समाधान योजना 2019 एवं जीएसटी नए रिटर्न पर मर्चेंट चेम्बर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान आए हुए अतिथियों ने जीएसटी में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं और आ रहे। नए रिटर्न पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जीएसटी पूर्व के केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर के बकाए व विवादित मामलों पर निपटारा करने के लिए सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में सेवाकर की माफी, ब्याज ,अर्थदंड और अभियोजन जेल और सजा की कार्यवाई से मुक्ति प्रदान करने के लिए यह योजना प्रस्तुत की गई है। इसमें बकायेदार इस योजना का लाभ 31 दिसंबर तक प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी सहायता की जरूरत है। तो जीएसटी भवन में इसके लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि, यह कारोबारियों के लिये खास अवसर है उनके हितों के लिए जो सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि 2020 अप्रैल से जीएसटी के नए रिटर्न को अब पोर्टल पर दाखिल किया जाना अनिवार्य होगा। और इसका ट्रायल भी जनवरी से शुरू हो जाएगा। नए  रिटर्न दाखिले से कारोबारियों और सेवा प्रदाताओं को आईटीसी मिस मैच देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी इन दोनों विषयों पर तकनीकी सत्र में जीएसटी विभाग के अधिकारियो द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये गए तो वही सीए ,अधिवक्ताओं और कारोबारियों को आ रही समस्याओं का समाधान भी किया गया। सबका विश्वास योजना 2019 में उत्पाद शुल्क और सेवाकर के 30 जून तक निर्धारित और बकाए मामले में इस योजना का लाभ कारोबारी और सेवाप्रदाता उठा सकते है।पीके कटियार कमिश्नर मौजूद रहे