जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे देशभर में क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया     
कानपुर ।देशभर में क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जहां कानपुर में भी चर्चों में अलग अलग अंदाज में मसीह समाज के लोग क्रिसमस का पर्व मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में काकादेव स्थित एक होटल में क्रिसमस सेलिब्रेशन मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव तिवारी पहुंचे जहां पर इन्होंने सभी शहर वासियों को क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉस के रूप में बने बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए जहां पर इन बच्चों की प्रस्तुतियां देख डीएम और एसएसपी ने जमकर तालियां भी बजाई। डीएम विजय विशवास पन्त ने  क्रिसमस और नववर्ष की बधाई देते हुए कहा की आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं क्योंकि यह शहर आपका है इसे सुरक्षित रखना सभी का दायित्व है।