जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव की योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए
कानपुर । शनिवार को नर्वल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसौल गांव में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त पहुंचे। जहाँ उन्होने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव की प्रगति और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए उनसे सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिये। डीएम ने सरसौल ब्लाक में चौपाल लगाकर  गांव के विकास कार्यो की जानकारी की और ग्रामीणों से रूबरू हुए जहाँ डीएम ने सभी से पूछा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में कोई दिक्कतें तो नही आ रही जिस पर ग्रामीणों ने कहा सब सही प्रकार से चल रहा है। वही डीएम ने ग्रामीणों को मिल रही लाभान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाई जिसमे सीएचसी में दी जा रही सुविधाओ पर भी ग्रामीणों ने कहा कि सभी सुविधाये ठीक प्रकार से दी जा रही है। और डिलीवरी के समय जो सरकार द्वारा अनुदानित राशि भी समय से मिल रही है जिसपर डीएम ने खुशी जताई और कहा कि कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत बताए उसका निस्तारण विभागीय स्तर पर किया जाएगा। वही ज्यादातर आवास सम्बन्धी और कब्जो के मामले आये जिस पर आलाधिकारियो को गुणवत्ता पूर्ण तरह से सभी कार्य करने के निर्देश दिए गए है कि सभी की बातों को नोट कर उसका निस्तारण करें। ग्रामीणों से सीधा सम्वाद करने के बाद डीएम ग्रामो में कराए गए विकास कार्यो का सत्यापन भी किया।