जिनके हाथ मे देश का भविष्य वही लगा रहे झाड़ू क्या ऐसे बढेगा इण्डिया

कब सुधरेगी प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर।


कानपुर नगर के बिल्हौर खण्ड शिक्षा विभाग क्षेत्र के अंतर्गत पिहानी गांव के प्राथमिक विद्यायल स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही है झाड़ू।


जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां सरकार बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है और करोड़ों रुपये की योजना चला रही है।


मगर सरकारी स्कूलों की हालत आज भी वैसे की वैसे ही बनी हुई है। अच्छी शिक्षा पाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कोशिस की जा रही है मगर कही न कही सारी कोशिस बेकार होती दिखाई दे रही है।


अब देखने की बात यह है कि सरकार द्वारा ऐसे स्कूलों पर क्या कार्यवाही की जाएगी।


क्योंकि देश का भविष्य आगे चल कर ऐसे ही बच्चो के हाथ मे है और अगर देश का भविष्य ही उज्ज्वल नही होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा।