ज्वैलरी शॉप में चोरों ने लाखों का माल पर किया हाथ साफ़
एसएसपी पहुंचे मौके पर,फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने तलाशे सुराग
कानपुर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागंज स्थित एक ज्वैलरी शॉप में चोरों ने फिल्मी तर्ज पर घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की आधी रात चोर पास की बिल्डिंग से रस्सी के सहारे छत के रास्ते ज्वैलरी शॉप तक पहुंचे और ताला तोड़कर लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। सुबह करीब 11 बजे बिल्डिंग की टंकी में पानी भरने पहुंचे कर्मचारी ने ताले टूटे देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की, वहीं फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने सुराग तलाशे।
आर्यनगर में गंगा कुटीर अपार्टमेंट निवासी संदीप गुप्ता की लाला राजकिशोर एंड सन्स के नाम से नयागंज की चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल में ज्वैलरी शॉप है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे संदीप तीनों कर्मचारियों के साथ दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। शनिवार की सुबह 11 बजे पड़ोसी दुकानदार फूलबाग निवासी शुभम गुप्ता ने अपनी और संदीप की दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद संदीप अपने भाई अमर के साथ मौके पर पहुंचे।
गिफ्ट शॉप में चोरी का असफल प्रयास के बाद ज्वैलरी शॉप को बनाया निशाना
संदीप के मुताबिक चोरों ने पहले शुभम की सेलिब्रेशन गैलरी गिफ्ट शॉप के ताले तोड़े और शटर उठाकर चोरी की कोशिश की। इसके बाद उनकी दुकान के चैनल के ताले व अंदर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। दुकान में रखे लाखों की कीमत के सोने.चांदी के जेवर निकाल ले गए। चोरों ने तिजोरी भी तोडऩे की कोशिश की। अभी चोरी गए माल की कीमत का सही आंकलन नहीं हुआ है।
पड़ोस की बिल्डिंग से छत के रास्ते से दाखिल हुए
आर्यनगर में गंगा कुटीर अपार्टमेंट निवासी संदीप गुप्ता की लाला राजकिशोर एंड सन्स के नाम से नयागंज की चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल में ज्वैलरी शॉप है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे संदीप तीनों कर्मचारियों के साथ दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। शनिवार की सुबह 11 बजे पड़ोसी दुकानदार फूलबाग निवासी शुभम गुप्ता ने अपनी और संदीप की दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद संदीप अपने भाई अमर के साथ मौके पर पहुंचे।
गिफ्ट शॉप में चोरी का असफल प्रयास के बाद ज्वैलरी शॉप को बनाया निशाना
संदीप के मुताबिक चोरों ने पहले शुभम की सेलिब्रेशन गैलरी गिफ्ट शॉप के ताले तोड़े और शटर उठाकर चोरी की कोशिश की। इसके बाद उनकी दुकान के चैनल के ताले व अंदर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। दुकान में रखे लाखों की कीमत के सोने.चांदी के जेवर निकाल ले गए। चोरों ने तिजोरी भी तोडऩे की कोशिश की। अभी चोरी गए माल की कीमत का सही आंकलन नहीं हुआ है।
पड़ोस की बिल्डिंग से छत के रास्ते से दाखिल हुए
एसएसपी अनंत देव ने बताया फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की जांच में सामने आया है कि चोर पड़ोस की बिल्डिंग से छत के रास्ते बिल्डिंग में दाखिल हुए। चोरों को शायद नीचे उतरने के रास्ते भी पहले से मालूम थे। मौके पर पेचकसए साबलए रिम्स समेत कुछ उपकरण और दो बैग बरामद हुए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।