ज्वैलर्स लूट में लुटेरे ने पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


-ज्वैलर्स लूट में लुटेरे ने पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र में ज्वैलर्स दुकान से लूटपाट कर भागे चार लुटेरों में तीन को जनता ने पकड़ते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की जानकारी पर भागे साथी की तलाश में दबिश डालने ले जा रहे थी, तभी एक लुटेरा सिपाही का पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्यवाही में लुटेरे के पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम स्थित मां वैभव लक्ष्मी ज्वैलर्स गहनों की दुकान है। दुकान में बुधवार की शाम कुछ लोग ज्वैलरी खरीदने के बहाने पहुंचे और लूटपाट कर भागने लगे। सूचना पर पुलिस ने जनता की मद्द से तीन बदमाशों को पकड़ लिया और एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों में शातिर लुटेरा उन्नाव जनपद के अजगैन निवासी गोविन्द दुबे उर्फ गुण्डे, इटावा के लखना स्थित मातनटोला निवासी राघवेन्द्र शुक्ला व जय कुमार शुक्ला हैं।

एसपी दक्षिण ने बताया कि पूछतांछ के दौरान गिरफ्तार लुटेरों ने अपने फरार साथी सचेंडी थानाक्षेत्र निवासी अजुर्न बताया। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम अभियुक्त गोविन्द को लेकर भोर के समय जा रही थी, तभी उसने डेढ़ पुलिया से केसा की ओर जाते समय सिपाही की  पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद सरकारी पिस्टल बरामद करते हुए कांशीराम अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। अभियुक्त गोविन्द दुबे उर्फ गुण्डे पर जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह अजगैन जनपद उन्नाव का हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्यवाही करते हुए फरार साथी की तलाश की जा रही है।